हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई
50.27 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, NDPS एक्ट में भेजा जेल
नशे के विरुद्ध SSP हरिद्वार के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी
“धर्मनगरी को नशे की गिरफ्त में नहीं आने देगी हरिद्वार पुलिस”
हरिद्वार/रुड़की। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में जनपद भर में नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कोतवाली रूड़की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 50.27 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को दबोच लिया।
दिनांक 02 दिसंबर 2025 को पुलिस टीम सोनाली पार्क के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान स्कूटी संख्या UK 17 AA 2219 को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखकर चालक वापस मुड़कर भागने लगा, लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपी निवासी ग्राम बेलड़ा, कोतवाली रुड़की, जनपद हरिद्वार बताया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 50.27 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि वह स्मैक की यह खेप बरेली से लेकर आया था।
आरोपी के विरुद्ध मु0अ0सं0 447/2025, धारा 8/21/29/60 NDPS ACT के अंतर्गत कोतवाली रुड़की में अभियोग पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब नशे की इस खेप से जुड़े नेटवर्क की जांच कर रही है।
हरिद्वार पुलिस का कहना है कि नशे के कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाने तक यह अभियान लगातार जारी रहेगा।


