हरिद्वार, 29 नवम्बर। हरिद्वार नगर एवं हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को सांसद खेल महोत्सव का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। हरिद्वार नगर विधानसभा में करीब 250 खिलाड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में उतरे, जबकि हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में 300 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

हरिद्वार नगर विधानसभा में महोत्सव का शुभारंभ ज्वालापुर इंटर कॉलेज में नगर निगम मेयर किरण जैसल एवं भाजपा नेता विमल कुमार ने संयुक्त रूप से किया। वहीं हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में महोत्सव का उद्घाटन बहादुरपुर जट्ट मिनी स्टेडियम में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उप प्रधानाचार्य नीतू सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, ठाकुर अर्जुन चौहान, निगम पार्षद अनुज सिंह, आकाश चौहान सहित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम के सफल संचालन में कार्यक्रम संयोजक धर्मेंद्र चौहान, चंद्रकिरण, तरुण नैयर, राकेश नौडियाल, हीरा सिंह बिष्ट, नितिन चौहान, राजेंद्र कटारिया, अनिमेष शर्मा, हर्षित त्रिपाठी, देवेश ममगई, श्यामल प्रधान सहित भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सक्रिय रूप से मौजूद रहे।

महोत्सव का समन्वयन भाजपा जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा द्वारा जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों में किया जा रहा है, जिससे कार्यक्रम को भव्य स्वरूप मिला।

मुख्य अतिथि स्वामी यतीश्वरानंद और मेयर किरण जैसल ने कहा कि नियमित खेलकूद से शरीर स्वस्थ रहता है, मानसिक संतुलन बढ़ता है और युवाओं में टीमवर्क, अनुशासन एवं नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। उन्होंने कहा कि खेल हार और जीत दोनों को स्वीकार करना सिखाते हैं और सकारात्मक ऊर्जा से भरते हैं।

Share.
Leave A Reply